छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरंग के चार गांवों को मिली करोड़ों की सौगात, नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया भूमिपूजन - CC Road and Theater Construction

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरंग के चार गांवों में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकासकार्यों का भूमिपूजन किया है. मंत्री ने 78 लाख 20 हजार रुपये की लागत से होने वाले विकासकार्यों का भूमिपूजन करते हुए 42 लाख रुपये से होने वाले निर्माण कार्य के लिए घोषणा की है. इसके तहत पलौद में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण भी कराया जाएगा.

Shiv Dahria performed Bhoomi Pujan of development work
शिव डहरिया ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

By

Published : Jun 13, 2020, 10:15 PM IST

रायपुर:नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरंग विकासखंड के चार गांवों को 1 करोड़ 20 लाख रुपये से होने वाले निर्माण कार्यों की सौगात दी है. शिव डहरिया ने मौके पर 78.20 लाख रुपये से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन के साथ 42 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की घोषणा की है.

विकास कार्यों का भूमिपूजन करते शिव डहरिया

मंत्री डहरिया ने पलौद में भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों की मांग पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की घोषणा की. ग्रामीणों ने इस पर मंत्री का आभार जताया. ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि, यहां डॉक्टर तो हैं, लेकिन अस्पताल भवन नहीं है. जिसके बाद मंत्री डहरिया ने तुरंत अस्पताल भवन बनाने की घोषणा कर दी.

पलौद में विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री शिव डहरिया ने पलौद में अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के तहत पचरी निर्माण कार्य के लिए ढाई लाख रुपये, मनरेगा के तहत धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूह के लिए भवन निर्माण के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की.

शिव डहरिया ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

मौके पर उन्होंने चंद्राकर भवन में शेड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की सहमति भी दी. डहरिया ने ग्राम कोसमखूंटा में विधायक मद से साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और मनरेगा के तहत धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 16 लाख 58 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया.

सीसी रोड और रंगमंच का निर्माण

शिव डहरिया ने ग्राम पंचायत नवागांव में दो सीसी रोड और एक रंगमंच निर्माण के लिए 15 लाख 20 हजार रुपये के कार्यों का भी भूमिपूजन किया. मंत्री डहरिया ने इसके बाद ग्राम पंचायत बरोदा में ग्रामीणों के पुराने राशन कार्ड पर राशन नहीं देने और राजधानी के किसी प्राइवेट संस्था के उचित मूल्य का दुकान चलाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल उस समिति को निलंबित करने के निर्देश दिए.

27 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों की घोषणा

शिव डहरिया ने ग्राम बरोदा में भी धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 16 लाख 78 हजार रुपये का भूमिपूजन किया और 27 लाख 20 हजार के विकास कार्यों की घोषणा की. इस अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे, कोमल साहू, कैलाश साहू, रेखराम पात्रे सहित जनपद सदस्य, सरपंच और अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details