रायपुर: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में संचालित राज्योत्सव में अलग-अलग विभागों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई थी. वहीं नगरी प्रशासन विभाग की प्रदर्शनी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विभाग के सचिव को दिया है.
राज्योत्सव में नगरीय प्रशासन विभाग को मिला द्वितीय पुरस्कार
राज्योत्सव में इस बार अलग- अलग विभागों ने प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें नगरी प्रशासन विभाग की प्रदर्शनी को द्वितीय पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दिया है.
राज्योत्सव में नगरीय प्रशासन विभाग को मिला द्वितीय पुरस्कार
पढ़े: सीएम भूपेश बघेल ने सेक्सोफोन आर्टिस्ट के साथ ली सेल्फी
इस प्रदर्शनी में रायपुर नगर निगम ने नए सरकार की अभिनव योजना, पानी बसारी, रायपुर स्मार्ट सिटी और नैनो प्लास्टिक अभियान को प्रस्तुत किेए थे. वहीं शहरी आजीविका मिशन ने महिला स्वावलंबन से जुड़ी योजनाओं को प्रदर्शित किया. साथ ही भिलाई, रायपुर, बैकुंठपुर और चांपा की स्वसहायता समूह की ओर से निर्मित आभूषण और प्रस्ताव को प्रदर्शित कर सब की प्रशंसा की.