छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

UPSC CGS Admit Card 2023: यूपीएससी सीजीएस एडमिट कार्ड 2023 जारी - यूपीएससी

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट्स प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना सीजीएस हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. CGS Hall Ticket

UPSC CGS Admit Card 2023
यूपीएससी सीजीएस एडमिट कार्ड 2023 जारी

By

Published : Jan 28, 2023, 1:31 PM IST

रायपुर:संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 19 फरवरी को होगी. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीजीएस प्रीलिम्स का आयोजन 19 फरवरी 2023 को दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.

सामान्य अध्ययन का होगा पहला पेपर:पहली पाली में पेपर- I (कोड संख्या 1) सामान्य अध्ययन के लिए होगा, जो सभी के लिए सामान्य है. जबकि दूसरी पाली पेपर- II (कोड नंबर 2) में विशिष्ट विषय के पेपर होंगे. परीक्षार्थि अपना सीजीएस हॉल टिकट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी सीजीएस एडमिट कार्ड:वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में जाएं. उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो "ई-प्रवेश पत्र: संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023". एक नया पेज खुलेगा. अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर काे फिलअप कर लॉग-इन करें. आपका सीजीएस हॉल टिकट स्क्रीन पर खुल जाएगा. परीक्षा की तारीख के लिए सीजीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

police recruitment exam in cg : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध

डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती: भारतीय डाक विभाग ने हाई स्कूल पास बेरोजगार युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 40889 पदों पर वेकेंसी निकली है. इच्छुक युवा indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सिलेक्शन दसवीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के लिए हैं डेढ़ हजार पद:छत्तीसगढ़ में 1593 पद, मध्य प्रदेश में 1841, राजस्थान में 1684, आंध्र प्रदेश में 2480, असम में 407, बिहार में 1461, दिल्ली में 46, गुजरात में 2017, हरियाणा में 354, हिमाचल प्रदेश में 603, जम्मू-कश्मीर में 300, झारखंड में 1590, कर्नाटक में 3036, केरल में 2462, महाराष्ट्र में 2508, ओडिशा में 1382, पंजाब में 766, तमिलनाडु में 3167, तेलंगाना में 1266, उत्तर प्रदेश में 7987, उत्तराखंड में 889 और पश्चिम बंगाल में 2127 पद निकाले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details