रायपुर:संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 19 फरवरी को होगी. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीजीएस प्रीलिम्स का आयोजन 19 फरवरी 2023 को दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
सामान्य अध्ययन का होगा पहला पेपर:पहली पाली में पेपर- I (कोड संख्या 1) सामान्य अध्ययन के लिए होगा, जो सभी के लिए सामान्य है. जबकि दूसरी पाली पेपर- II (कोड नंबर 2) में विशिष्ट विषय के पेपर होंगे. परीक्षार्थि अपना सीजीएस हॉल टिकट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी सीजीएस एडमिट कार्ड:वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में जाएं. उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो "ई-प्रवेश पत्र: संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023". एक नया पेज खुलेगा. अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर काे फिलअप कर लॉग-इन करें. आपका सीजीएस हॉल टिकट स्क्रीन पर खुल जाएगा. परीक्षा की तारीख के लिए सीजीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.