छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में रैपर किंग के शो में हंगामा, बवाल पर चली लाठियां, पिटाई का वीडियो वायरल - सिंगर रैपर के शो

uproar in singer rapper king show in raipur रायपुर में सिंगर किंग के शो में जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि बीच शो में भी सिंगर किंग शो छोड़कर चले गए. raipur latest news जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यहां हंगामा हुआ. इस शो में बाउंसर पर लोगों की पिटाई का आरोप लगा है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ruckus in rapper king alias arpan show

uproar in singer rapper king show in raipur
रायपुर में रैपर किंग के शो में हंगामा

By

Published : Nov 22, 2022, 12:02 AM IST

रायपुर:uproar in singer rapper king show in raipur छत्तीसगढ़ में पहली बार स्टेज शो करने आए सिंगर रैपर के शो में जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि सिंगर लेट से आए और बीच शो से चले गए. उसके बाद जमकर हंगामा हुआ. ruckus in rapper king alias arpan showवहां मौजूद लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. कई टेबल और कुर्सियां इस हंगामे में टूट गई. कुछ लोगों ने तो गुस्से में आकर आयोजकों पर भी कुर्सियां फेंकी है.Video of bouncers fight viral

रायपुर में रैपर किंग के शो में हंगामा

आधे शो से भागे सिंगर रैपर किंग:रायपुर में सिंगर रैपर किंग आधे शो से भाग खड़े हुए. तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआइपी रोड स्थित गौरव गार्डन में आई लाइव नामक संस्था की ओर से सिंगर किंग का स्टेज शो होना था. लेकिन शो में एक-दो गाना गाकर ही किंग स्टेज छोड़ कर भाग गए. जिससे कार्यक्रम में रैपर को सुनने आए दर्शकों में भारी गुस्सा पनप गया. लोगों ने टेबल और कुर्सियां तोड़ डाले. वहीं दर्शकों पर लाठी-डंडे भी चलाए गए. जिसके बाद शो को पूरी तरह से बंद करना पड़ा. फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है.raipur latest news

सिंगर किंग पर कम गाना गाने का आरोप:इस कार्यक्रम को रायपुर के बड़े ज्वैलर्स ने स्पॉन्सर किया था. बताया जा रहा है कि सिंगर को इवेंट कंपनी द्वारा पूरा भुगतान नहीं किया गया था. इस वजह से रैपर सिंगर किंग एक दो गाने गाकर ही स्टेट छोड़ भाग गए. साथ में यह भी खबर है कि इस आयोजन को देखने के लिए आनलाइन पेमेंट के माध्यम से यहां के लोगों से मोटी रकम वसूली गई थी और पर्सनल टेबल के 50 हजार तक के रुपये इवेंट कंपनी द्वारा लिए गए थे. बताया यह भी जा रहा कि इस टेबल पर भरपूर खाने के साथ शराब भी परोसी जानी थी, लेकिन लोगों को पानी की बोतल तक नसीब नहीं हुई. इस व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के ऑनलाइन लाइव शो में परफॉर्म करेंगी शिकायना मुखिया, गाएंगी अंग्रेजी गाने



बाउंसरों के मारपीट का वीडियो वायरल:इस इवेंट में बवाल बढ़ने के बाद बाउंसरों पर मारपीट का आरोप लगा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सुरक्षा के लिए नागपुर से बाउंसर बुलाए गए थे. उन बाहर के बाउंसरों द्वारा लोगों के विरोध करने पर लाठी डंडे चलाए गए और मारपीट की गई. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details