छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' शिविर में बीजेपी नेताओं का हंगामा - रायपुर नगर निगम का तुंहर सरकार तुंहर दुआर कार्यक्रम

रायपुर के वार्ड नंबर 11 में आयोजित 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम में बीजेपी नेता पहुंच गए और पट्टा वितरण की मांग करने लगे. बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.

uproar-by-bjp-leaders-in-tuhar-sarkar-tuhar-dwar-camp-in-raipur
तुंहर सरकार तुंहर दुआर शिविर में बीजेपी नेताओं का हंगामा

By

Published : Feb 14, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:54 AM IST

रायपुर:नगर निगम के 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने हंगामा कर दिया. भाजपाईयों ने कार्यक्रम में नारेबाजी की. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.

तुंहर सरकार तुंहर दुआर शिविर में बीजेपी नेताओं का हंगामा

'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम में बीजेपी का हंगामा

तुंहर सरकार तुंहर दुआर शिविर में बीजेपी नेताओं का हंगामा

शनिवार को वार्ड नंबर 11 काली माता वार्ड में तुंहर सरकार तुंहर दुआर कार्यक्रम आयोजित था.मंच पर महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे मौजूद थे.इसी दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ जो वादा किया था, वो पूरा नहीं कर रही है.

रियलिटी चेक: 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' से खत्म होगी शहरवासियों की परेशानी ?

कांग्रेस सरकार पर आरोप

संजय श्रीवास्तव के नेतत्व में भाजपाई नेता शिविर में धरने पर बैठ गए. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम पट्टा की मांग को लेकर समाधान शिविर में पहुंचे थे. वहां शिकायत लेने से मना कर दिया गया. श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का वादा था पट्टा वितरण करेंगे. लेकिन अभी तक नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सवाल पूछने पर पुलिस बल प्रयोग करने का भी आरोप लगाया.निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए शिविर लगाया जा रहा है. लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होता.

आज यहां लगेगा शिविर

आज वार्ड नंबर 30 शंकर नगर वार्ड में दुर्गा मंदिर शांति नगर में शिविर 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा. वार्ड क्रमांक 33 शहीद वीर नारायण वार्ड में शासकीय कन्या शाला तेलीबांधा पानी टंकी के पास शिविर का आयोजन किया गया है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details