दुर्ग जिले में मृत प्रवासी मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मजदूर मुंबई से ट्रक में लिफ्ट लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. रास्ते में तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गई थी.
छत्तीसगढ़: डरा रहे हैं बढ़ते आंकड़े, कुल संक्रमित 361, एक्टिव 282 - रायपुर न्यूज
23:44 May 26
मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
20:56 May 26
सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली से
छत्तीसगढ़ में फिलहाल कुल कोरोना संक्रमित 360 हैं. इनमें से 281 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है.
19:42 May 26
36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 36 नए मरीज मिले हैं. मुंगेली से 23, बेमेतरा से 10 ,बिलासपुर से 2 और रायगढ़ से 1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 271 हो गई है.
12:37 May 26
राजनांदगांव से 12 और बेमेतरा से 2 नए मरीज
मंगलवार को अब तक 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 12 राजनांदगांव जिले से और 2 बेमेतरा जिले से हैं. इस तरह प्रदेश में एक्टिव केस संख्या 235 हो गई है, वहीं 72 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं.
09:58 May 26
सोमवार को मिले 41 नए कोरोना पॉजिटिव
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 41 नए मामले सामने आए, जिसमें रायपुर मेकाहारा में काम करने वाली स्टाफ नर्स भी शामिल है. नर्स की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. उनके पति मंत्रालय में कार्यरत हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 292 पहुंच गई वहीं एक्टिव केसों की संख्या 292 पहुंच गई है. इनमें से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मुंगेली जिले के हैं. अब तक 72 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.