छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़: मेकाहारा की स्टाफ नर्स पॉजिटिव, मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज

By

Published : May 25, 2020, 10:31 AM IST

Updated : May 26, 2020, 1:09 AM IST

corona news update
कोरोना न्यूज अपडेट

23:53 May 25

सोमवार को 41 केस सामने आए

प्रदेश में सोमवार को 41 नए केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेली जिले के हैं. कुल मरीजों की संख्या 292 और एक्टिव 225 हैं. 

23:51 May 25

मेकाहारा की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

रायपुर मेकाहारा में काम करने वाली स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है. नर्स की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. उसके पति मंत्रालय में कार्यरत हैं. 

19:00 May 25

31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. मुंगेली से 26, धमतरी से 2, राजनांदगांव ,बलरामपुर और बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 216 है.

09:48 May 25

सोमवार को प्रदेश में आए कोरोना के नए मामले

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 36 केस सामने आए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हैं. वहीं अब तक कुल 252 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 67 मरीज ठीक हो चुके है.      

20:08 May 24

छत्तीसगढ़ में मिले 26 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 5, बलौदाबाजार से 2 और कोरिया से 1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 1:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details