गौरेला, पेंड्रा, मरवाही में कोरोना वायरस से पीड़ित 3 नए केस सामने आए हैं. तीनों मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बता दें कि कोरोना पीड़ित जो तीन नए केस सामने आए हैं, उनमें सिम्स की महिला डॉक्टर भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ में मिले 44 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज , प्रदेश में 153 एक्टिव केस - रायपुर न्यूज
23:20 May 23
गौरेला, पेंड्रा, मरवाही में मिले कोरोना के 3 नए मरीज
20:16 May 23
छ्तीसगढ़ में आज मिले 43 नए कोरोना पाॅजिटिव केस
छत्तीसगढ़ में आज 43 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई.
- राजनांदगांव से 10
- मुंगेली से 9
- बिलासपुर से 8
- कोरिया और रायगढ़ से 4-4
- सरगुजा से 3
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3
- बलौदाबाजार और जशपुर से1-1मरीज
बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए ,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 153 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कुल 217 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और 64 ठीक हुए हैं.
17:24 May 23
5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. रायगढ़ जिले से 4 और जशपुर जिले से 1 मरीज की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 116 हो गई है.
12:22 May 23
कांकेर: स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. मरीज स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 35 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया है. बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट के बाद भी कर्मचारी ड्यूटी कर रहा था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारी को रायपुर भेजा गया है. प्रदेश में अब कोरोना के 111 एक्टिव केस हो गए हैं.
11:40 May 23
11:31 May 23
सरकार ने जिलों को जोन में बांटा
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने जिलों को जोन में बांट दिया है. कोरबा, बालोद और बिलासपुर रेड जोन में हैं.
10:23 May 23
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस मिले हैं
रायपुर : शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं. कोरबा में 12, बलौदाबाजार में 6, कवर्धा में 5, बालोद-4 और कांकेर में चार, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा और बलरामपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल 110 एक्टिव केस हो गए हैं, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 172 पहुंच गई है, जिसमें 62 लोग ठीक हो चुके हैं.