छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 40 नए मरीज, 110 एक्टिव केस - रायपुर न्यूज

corona news update
कोरोना न्यूज अपडेट

By

Published : May 22, 2020, 10:33 AM IST

Updated : May 23, 2020, 12:25 AM IST

22:16 May 22

आज अब तक प्रदेश में आए कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस

आज अब तक प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं. कोरबा में 12, बलौदाबाजार में 6, कवर्धा में 5, बालोद-4 और कांकेर में चार, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा और बलरामपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

21:10 May 22

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 12 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 6 मरीज बलौदाबाजार के भाटापारा में मिले हैं, जबकि गरियाबंद में 3, राजनांदगांव के छुरिया में 2 और जांजगीर के कुलीपोटा क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

20:42 May 22

बालोद में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव

बालोद में कोरोना के 4 नए मरीज मिले है. मरीज गुंडरदेही तहसील से है जिसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल है.प्रदेश में अब 93 एक्टिव केस हो गए है.  

20:20 May 22

छत्तीसगढ़ के 3 जिले रेड और बाकी सभी ऑरेंज जोन में

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को जोन में डिवाइड कर दिया है. बिलासपुर, बालोद और कोरबा जिले को रेड जोन में डाला गया है. प्रदेश के बाकी जिले ऑरेंज जोन में हैं. रायपुर को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है. राज्य का एक भी जिला ग्रीन जोन में नहीं है. इससे पहले केंद्र सरकार ने जोन लिस्ट जारी की थी, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई थी. 

15:56 May 22

3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कांकेर, बिलासपुर और बलरामपुर जिले में एक-एक नए मरीज की पुष्टि हुई है. इनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब कुल 151 केस सामने आ चुके है.

12:22 May 22

जांजगीर के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक

जांजगीर के तीन कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है. 

11:49 May 22

कोरबा से 12, कांकेर 3 और बेमेतरा में 1 मरीज मिलने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में एक साथ कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 89 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 146 हो गई है. आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कोरबा से 12, कांकेर से 3 और बेमेतरा में 1 मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है.  

11:28 May 22

कांकेर में मिला कोरोना का एक और मरीज

कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही है, जो हाटकोंदल गांव का निवासी है. जिले में अब 2 पॉजिटिव केस हो गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अब कोरोना केस की संख्या 131 हो गई है, जिसमें से 72 एक्टिव हैं और 59 मरीज ठीक हो चुके हैं.

09:50 May 22

मुंगेली में मिले दो नए कोरोना, अब कुल 71 एक्टिव केस

मुंगेली के लोरमी में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों नए मरीज जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद  जिले में एक्टिव मरीजों को संख्या तीन हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक आए कोरोना केस की संख्या 130 हो गई है, जिसमें से 71 एक्टिव हैं और 59 मरीज ठीक हो चुके हैं.

19:24 May 21

बिलासपुर में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज

बिलासपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि नए मिलने वाले मरीज भी प्रवासी मजदूर हैं. बुधवार को भी बिलासपुर में 5 मरीज मिले थे.

Last Updated : May 23, 2020, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details