रायपुर : भारत के यूनिक पहचान प्राधिकरण ने पिछले दस वर्षों के दौरान अपडेट नहीं हुए आधार डॉक्यूमेंट - आधार कार्ड को अपडेट कराने अपील कार्ड धारकों से की है. आधार नंबर व्यक्ति के पहचान के रूप में जारी पहचान पत्र है. आधार नंबर के माध्यम से सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लिया जा रहा है. इन योजनाओं और सेवाओं का लाभ निरंतर जारी रखने आधार डॉक्यूमेंट के डाटा को अपडेट रखना चाहिए.इससे आधार प्रमाणीकरण सत्यापन में किसी तरह की परेशानी ना हो. इसे देखते हुए प्राधिकरण ने ऐसे लोगों जिन्होंने 10 वर्ष पहले आधार डॉक्यूमेंट बनवाया था, लेकिन इसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है. उन्हें आधार अपडेट कराने की अपील की है.
UIDAI ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और इसके बाद उसमें कभी कोई अपडेट नहीं कराया, उन्हें अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए. आधार अपडेट कराने का यह प्रोसेस पूरी तरह से नि:शुल्क है. जिसके लिए आप My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जा सकते हैं.Process to update ten year old Aadhaar