रायपुर/नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस की ओर से यूपी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in UP assembly Elections) ने चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया (Bhupesh Baghel senior observer from Congress in UP assembly election) गया है. पर्यवेक्षक बनने के बाद से सीएम बघेल ने यूपी में कई सभाएं की है.
उन्नति और विकास के लिए हर विधायक को अपनी बात रखने का मिलेगा समयः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
बीजेपी तानाशाहों की पार्टी- सीएम बघेल
बुधवार को सीएम बघेल ने ताबड़तोड़ तीन बयान देकर यूपी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में (Uttar Pradesh lives in fear under BJP rule) जी रहे हैं. क्योंकि यह तानाशाहों की पार्टी है (BJP is a Party of Dictators). यहां विरोध के रुप में उठने वाले आवाजों को दबा दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी पर गंभार आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. सरकार ने सिर्फ मजहब के आधार पर लोगों को बाटने की कोशिश की है.