छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: यूपी में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते पीएल पुनिया गिरफ्तार

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. यूपी में भी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे राजभवन के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर राज्यपाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

mp pl punia arrested
सांसद पीएल पुनिया गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 2:49 PM IST

लखनऊ/ रायपुर: 'लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ' अभियान के तहत कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन कर राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान पर विरोध जताया है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. यूपी में भी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे राजभवन के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर राज्यपाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए राजभवन घेराव के लिए निकले थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसे लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हो गई. कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डेन धरना स्थल भेज दिया गया. इस दौरान पीएल पुनिया, मुकेश सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.

पढ़ें: सीएम बघेल ले रहे हैं बड़ी बैठक, लॉकडाउन पर हो सकता है फैसला

आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने का प्रस्ताव लौटा दिया है. मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने वाले पत्र का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अभी ऐसा संभव नहीं है. इसे लेकर तमिलनाडु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राज्य कांग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ के तहत चेन्नई में राज्यपाल के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details