छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में झोलाछाप डॉक्टर घर में करा रहा था युवती का गर्भपात, हुई मौत - रायपुर में झोलाछाप डॉक्टर

jholachhap doctor in mandir hasaud रायपुर के मंदिर हसौद में झोलाछाप डॉक्टर के गर्भपात के दौरान अविवाहित युवती की मौत हो गई. युवती की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर शराब पीकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. मामले में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर, युवती के प्रेमी, और मृतक युवकी की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. Unmarried girl dies during abortion

jholachhap doctor in mandir hasaud
गर्भपात के दौरान युवती की मौत

By

Published : Dec 1, 2022, 4:08 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में अविवाहित युवती की गर्भपात के प्रयास के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवती की उम्र 18 वर्ष है. वह मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती झोलाछाप डॉक्टर के पास गर्भपात कराने गई थी. तीन दिन से झोलाछाप डॉक्टर अपने घर में ही रखकर युवती का गर्भपात करा रहा था. इसी बीच युवती की मौत हो गई है. फिलहाल मंदिर हसौद की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शराब के नशे में गर्भपात कराने का आरोप:युवती की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि "झोलाछाप डॉक्टर शराब के नशे में गर्भपात कर रहा था. इसी बीच युवती की तबियत बिगड़ गई. जिसकी वजह से युवती की मौत हो गई." अब वे आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या कर ओडिशा के जंगल में फेंका, प्रेमी पर शक

5 माह की थी गर्भवती:मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि 18 साल की अविवाहित युवती गर्भवती हो गई थी. युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद बदनामी के डर से युवती की मां उसे गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गई थी, जहां डॉक्टर 5 माह की गर्भवती युवती का गर्भपात का प्रयास कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो माह पहले ही युवती हुई बालिग:मंदिर हसौद थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती 18 वर्ष दो माह की है. युवती बालिग होने से पहले गर्भवती हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर थाने पहुंचे. झोलाछाप डॉक्टर तपन दास, लड़की की मां और युवती के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details