रायपुरःराजधानी रायपुर में लगातार अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process) जारी है. कोरोना केस कम होने के बाद सिलसिलेवार तरीके से शहर को अनलॉक किया जा रहा है. राजधानी रायपुर में दुकानों को खोलने का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. इससे पहले जहां दुकानें खोलने की अनुमति शाम 6 बजे तक निर्धारित थी. अब दुकानों को खोलने की अनुमति शाम 7 बजे तक कर दी गई है. इसके साथ ही सोमवार से सरकारी दफ्तरों में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. सरकारी दफ्तरों के अलावा मंत्रालय के विभागों में भी शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है.
नियमों के मुताबिक पूर्व में लगे प्रतिबंधों को यथावत रखा गया है. पूर्व आदेश के अनुसार सभी सिनेमा हॉल, वाटर पार्क और भीड़ भाड़ वाले स्थान, जंगल सफारी, तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब को बंद रखा जाएगा. उसके साथ ही स्कूल कॉलेज विद्यालय बंद रहेंगे. छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवाजाही की अनुमति रहेगी. अनलॉक के दौरान सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन, रैली जुलूस, सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. शहर में चौपाटी जैसे संस्थान नहीं खुलेंगे. स्थाई ,अस्थाई दुकानें शॉपिंग मॉल व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर बाजार, फल मंडी, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब ,शराब दुकान, सैलून ठेला ब्यूटी पार्लर स्पा जिम को शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.