छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्लम एरिया के बच्चों को रास्ता दिखा रहा 'यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस' - समाजिक संस्था

राजधानी में यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस नाम के एक समाजिक संस्था द्वारा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में क्लास वन रैंक के अधिकारी और जाने माने शिक्षाविद बच्चों को आगे बढ़ने के बारे में बताते हैं.

समाजिक संस्था यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस का विशेष प्रयास

By

Published : Jul 29, 2019, 1:54 PM IST

रायपुरःराजधानी रायपुर में इन दिनों यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस नाम के एक सामाजिक संस्था स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. संस्था द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे बच्चों को भविष्य और करियर के बारे में जानकारी दी जा रही है.

समाजिक संस्था यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस का विशेष प्रयास

रविवार को सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों समेत कई जाने-माने वक्ता, डॉक्टर और शिक्षाविदों अपने विचार रखे.

कम संसाधन में बेहतर करियर
संस्था की ओर से हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें बच्चे अपनी रुचि के मुताबिक विषय का चुनाव कर कैरियर से संबंधित सवाल करते हैं. जिसका बड़े अधिकारी और शिक्षाविद जवाब देते हैं. कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी बुलाया जाता है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को कम खर्च में बेहतर करियर चुनने में मदद करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details