रायपुर: यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स इमरजेंसी फंड (यूनिसेफ) ने बच्ची की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसने अपने हाथों में सब्जी से भरी टोकरी लेकर खड़ी है. इस तस्वीर के माध्यम से यूनिसेफ ने संदेश देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, 'बंगलापुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र एक अनोखे तरीके से आहार और पोषण के बारे में सीख रहे हैं. साथ ही अपने शिक्षकों के साथ, वे स्कूल के किचन गार्डन में सब्जियों की उपज बढ़ा रहे हैं'.
यूनिसेफ ने शेयर की छात्रा की खास तस्वीर, सीएम ने दिया संदेश - किचन गार्डन
यूनिसेफ ने ट्वीटर पर छत्तीसगढ़ की छात्रा की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में छात्रा किचन गार्डन से लाई हुई हरी सब्जियों को लेकर खड़ी है.
यूनिसेफ ने शेयर की छात्रा की खास तस्वीर
वहीं उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि, 'हमें विश्वास है कि उचित जागरूकता और लोगों की भागीदारी के साथ हम कुपोषण और एनीमिया पर जीत हासिल करने में सफल होंगे'.
बता दें, छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन की शुरुआत की गई है. इसके तहत बच्चे अपने स्कूल के गार्डन में हरी सब्जी-भाजी उगाते हैं और इसका उपयोग मिड-डे-मील में भी करते है. ऐसा करने का उद्देश्य बच्चों को ताजा और संतुलित आहर उपलब्ध कराना है.