रायपुर: राजधानी रायपुर के गांधी उद्यान में फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसे उद्यानिकी विभाग, कृषि विश्वविद्यालय और जिंदल स्टाइल एंड पावर लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था. फूलों की प्रदर्शनी में वैसे तो हर प्रजाति और रंगों के फूल लोगों को लुभा रहे थे, लेकिन यहां एक स्टॉल ऐसा भी था, जिसमें ऐसे प्लांट का कलेक्शन था, जिसे जीवित रखने के लिए न तो धूप की अधिक आवश्यकता है और न ही पानी की.
कम पानी वाले पौधों की लगी प्रदर्शनी: धरती में ऐसे प्लांट भी हैं, जिन्हें घरों के अंदर लगाया जाता है और इन्हें यदि आप दिन केवल दो या तीन चम्मच पानी भी देंगे, तो भी ये जीवित रहेंगे. इन पौधों को ज्यादा पानी देने से इन्हें नुकसान हो सकता है. इन पौधे के नाम है स्नैक, फ़ितूनिया, स्पाइडर, पाम, सकुलेन्स, एगलुनिमा इत्यादि. यह प्लांट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा
खाद की कीमत के चलते है कॉस्टली: इनमें से कुछ को आप कांच के जार में रख कर पानी का स्प्रे कर सकते हैं. तो कुछ पौधों को पानी के टब या किसी भी बड़े कटोरे में केवल 5 मिनट डुबाकर पूरा दिन बाहर निकाल कर रख सकते हैं. कीमतों की बात करें, तो ये आपको थोड़ा एक्सपेंसिव पड़ सकता है. क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाले खाद की कीमत अधिक है. स्टाल में ये प्लांट 300 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक बिका.
यह भी पढ़ें:Shubh Muhurta of Mrs Falani in Raipur: फिल्म में स्वरा भास्कर 9 अलग-अलग किरदार निभाएंगी
जापानी तरीके से तैयार इंडोर प्लांट की खासियतें: स्टॉल की संचालिका बिजल पिथालिया ने जानकारी देते हुए कहा कि "गार्डन में जो नार्मल प्लांट्स होते हैं, उन्हीं से हमने अलग-अलग प्लांट्स हैं. एक कोकोडामा प्लांट है. जो कि जापानी बागवानी तरीके से बनाया गया है. जिसकी जड़ों को कलरफुल धागों से बांधा गया है. दूसरा टैरेरियम गार्डन है जो कि इंडोर प्लांट है. जिसे हफ्ते में केवल 2 या 3 चम्मच पानी देना है और इसमें रूम टेम्परेचर ही महत्वपूर्ण है."