रायपुर: छत्तीसगढ़ में नवरात्र के मौके पर ज्योति कलश स्थापना और जवारा बोने की परंपरा रही है. यहां कई देवी मंदिरों के अलावा भक्त अपने घर में पूरी आस्था के साथ ज्योति कलश स्थापित करते हैं. साथ ही जवारा बोकर मां की अराधना करते हैं.
नवरात्र के 9 दिनों में ज्योति कलश को शक्ति के रूप में पूजा किया जाता है. 9 दिनों में जवारा 8 इंच से 1 फुट ऊंचा हो जाता है. नवरात्र के दूसरे दिन, दशहरा को भक्त पूजा हवन के बाद इन जवार का विसर्जन करते हैं.
खास है यहां का खेल जवारा