छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इज आफ लिविंग सर्वे में रायपुर का सातवां स्थान

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 सर्वे जारी किया है. इज आफ लिविंग सर्वे में रायपुर को सातवां स्थान मिला है.

Raipur City
रायपुर शहर

By

Published : Sep 8, 2022, 1:16 PM IST

रायपुर:केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 सर्वे जारी किया है. सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को देश के बेहतर रहने योग्य शहरों की सूची में 7वें नम्बर पर रखा गया है. बता दें कि इस इंडेक्स में पुणे को देश के नम्बर 1 शहर का स्थान प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 9 सितम्बर से 33 जिले, CM बघेल 2 नए जिलों का करेंगे शुभारंभ

रायपुर शहर की अपनी अलग पहचान: बता दे कि कुछ सालों से रायपुर शहर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है. पिछले साल भी सर्वे में रायपुर को टॉप 10 शहरों में रखा गया था. रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर शहर को देश में नम्बर 1 बनाने की हमारी कोशिश है. लगातार नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा शहर को स्वच्छ सुंदर और बनाने कार्य किया जा रहा है. इसका परिणाम है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में रायपुर का देशभर में 7 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

संस्थागत कार्य के लिए बिलासपुर का पांचवा स्थान:केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के अलग-अलग कैटगरी की लिस्ट जारी की गई है. इनमें संस्थागत कार्यों के लिए बिलासपुर को 5वां स्थान मिला है. वहीं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता के लिए रायपुर को 5वां स्थान मिला है.

क्या है ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स ?:शहर में मिलने वाली सुविधाएं, हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली की आपूर्ति, बैंकिंग, बीमा, मनोरंजन के साधन, स्वास्थ्य सेवाएं, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, शहर की सफाई, शहर में यात्रा करने और शहर में रहना कितना किफायती है. इन सारी चीजों को लेकर सवाल किए जाते हैं. वहीं आम नागरिकों से इसमें फीडबैक लिया जाता है.

चार मापदंडों पर ध्यान केंद्रित

  1. जीवन की गुणवत्ता
  2. आर्थिक क्षमता
  3. स्थिरता
  4. नागरिकों की धारणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details