रायपुर: रायपुर के रोजगार मेले में गुरुवार को शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बिरनपुर घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने बिरनपुर की घटना को लेकर राज्य की भूपेश बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बिरनपुर की घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि "भाजपा ने आग में पेट्रोल डालने का काम किया." इस पर पलटवार करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा "मुझे लगता है कि संयम रखने की आदत सीएम भूपेश बघेल को अधिक है. वे हमें सलाह न दें तो अच्छा होगा."
सत्ता में बैठे लोगों को देना होगा जवाब: बिरनपुर घटना को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा "देश में जिहादी मानसिकता के प्रति हर नागरिक चिंतित है. छत्तीसगढ़ जैसा राज्य, जहां इस तरह की घटनाएं अपवाद स्वरूप भी नहीं होती थी, मैं मानता हूं कि सत्ता में बैठे लोगों को इस बात का जवाब देना होगा. किनका संरक्षण था, जो इतना बड़ा दुस्साहस लोग कर लेते हैं. इस तरह की घटना से आम आदमी दहल जाता है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने जो अपना व्यापार बंद करके मौन विरोध किया है. छत्तीसगढ़ की जनता का संस्कार ऐसा है, जो अन्य प्रकार की हिंसा से लड़ते रहे है. इस क्रूर हिंसा के विरोध में यह मौन समर्थन का मैं अभिनन्द करता हूं."