छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: केंद्रीय मंत्री थावरचंद ने कहा- धारा 370 को लेकर श्यामाप्रसाद के सपने को करेंगे पूरा - raipur

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो नियमानुसार चुनाव करवाती है और सदस्यता भी करवाती है.

सदस्यता अभियान कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद

By

Published : Jul 6, 2019, 5:48 PM IST

रायपुर : भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत रायपुर पहुंचे. शाहिद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती है. कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. वे चाहते थे कि कश्मीर से धारा 370 A हटाया जाए. उनके सपने को साकार करने का संकल्प हमने लिया है.

धारा 370 को लेकर श्यामाप्रसाद के सपने को करेंगे पूरा: थावरचंद

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो नियमानुसार चुनाव करवाती है और सदस्यता भी करवाती है. पार्टी ने पहले से 20 प्रतिशत अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. आज पूरे देश में सदस्य बनाए जा रहे हैं.

बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सदस्यता ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details