रायपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में सब जोनल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 साल के कार्यों और उपलब्धियों को बताया गया. इस बैठक में देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 25 सालों के उद्देश्य की पूर्ति की चर्चा की (Union Minister Smriti Irani held meeting in Raipur) गई.
अनिला भेड़िया ने रखी कुछ मांगे: इस दौरान छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आज हमारे यहां केंद्रीय मंत्री पहुंची हैं. हम लोगों ने इनसे अपनी कुछ मांगें रखी है . इस कार्यक्रम में सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं की अपनी प्रस्तुतियां दी गई है. लेकिंन सभी कामों में केंद्र और राज्य दोनों का सहयोग होता प्राप्त होता है. किसी भी योजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग रहता है. जहां एक ओर केंद्र की योजना में 60 फीसद राशि केंद्र की होती है, तो 40 फीसद राशि राज्य सरकार की होती. उसी तरह किसी योजना पर 80 फीसद केंद्र और 20 फीसद राज्य का हिस्सा रहता है. किसी भी योजना में अकेले केंद्र की सहभागिता नहीं होती है. राज्य भी उतना सहभागी रहता है.