Ban Adipurush: प्रभु राम के ननिहाल में आदिपुरुष हो बैन, केंद्रीय मंत्री ने सीएम भूपेश से की मांग - Adipurush in Chhattisgarh
आदिपुरुष फिल्म रिलीज होते ही विवादों पर पड़ गई हैं. आम लोगों और संगठन के साथ ही अब केंद्रीय मंत्री भी आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग की है. Adipurush in Chhattisgarh
रेणुका सिंह ने की आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग
By
Published : Jun 18, 2023, 12:04 PM IST
|
Updated : Jun 18, 2023, 12:18 PM IST
रायपुर:आदिपुरुष को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देशभर में आदिपुरुष बैन करने की मांग उठने लगी है. सीएम भूपेश बघेल के जनता की डिमांड पर फिल्म बैन करने के बयान के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर आदिपुरुष फिल्म छत्तीसगढ़ में बैन करने की मांग की है.
रेणुका सिंह ने की आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग: रेणुका सिंह ने ट्वीट कर कहा- फिल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है. जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान और अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं. इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे.
मनेंद्रगढ़ में आदिपुरुष का विरोध: छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल है. यहां राम को भाचा राम कहा जाता है. आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने अलग अलग संगठन सामने आ रहे हैं. मनेंद्रगढ़ में शनिवार को कला एवं साहित्य मंच के लोग थियेटर के सामने पहुंचे और नारेबाजी कर आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग करने लगे.
सीएम भूपेश बघेल ने भी आदिपुरुष फिल्म को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा- मैंने 'आदिपुरुष' के बारे पढ़ा और सुना. अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आखिर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है. केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा. हमारे भाचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे. सीएम भूपेश ने जिम्मेदार लोगों से देशभर से माफी मांगने की मांग की है.