रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि 'संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स की सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूं'.
बता दें कि संसद सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ भवन में ठहरी हुई थी. यहां राज्य के अन्य सांसद भी रुके हैं. रेणुका सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.