छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने की मंत्री अनिला भेड़िया से बात - corona

सोमवार को मंत्री अनिला भेड़िया और केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई. केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के संबंध में चर्चा की.

Women and Child Development Union Minister talks with Minister Anila Bhendia
केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री और मंत्री अनिला भेड़िया के बीच चर्चा

By

Published : Apr 20, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:18 PM IST

रायपुर: महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया से सोमवार को केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसकी रोकथाम के संबंध में चर्चा की.

केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री और मंत्री अनिला भेड़िया के बीच चर्चा

मंत्री अनिला भेड़िया ने केन्द्रीय राज्य मंत्री से संकट की घड़ी में पूरे समर्पण के साथ दिनरात काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए केन्द्र से प्रोत्साहन राशि देने की मांग रखी. मंत्री अनिला भेड़िया ने प्रदेश में ओलावृष्टि से रबी फसल को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को भी केन्द्र से क्षतिपूर्ति राशि देने की अपील की.

आर्थिक सहायता राशि की मांग

छत्तीसगढ़ में जरूरतमंदों की मदद और विकास के लिए केन्द्र से आर्थिक सहायता राशि देने की भी मांग मंत्री अनिला भेड़िया ने रखी. मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया लॉकडाउन के दौरान सभी 24.38 लाख हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 3.34 लाख हितग्राहियों तक सूखा राशन पहुंचाया गया है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदण्डों जैसे-समय-समय पर हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई के बारे में भी बता रही हैं.

असमय ओलावृष्टि से फसल खराब

बच्चों की देखभाल और शिक्षा संबंधी जानकारी वीडियो और कहानी, कविताओं के माध्यम दी जा रही है. केन्द्रीय राज्य मंत्री देबश्री ने मंत्री अनिला भेड़िया से प्रदेश में किसानों की स्थिति की भी जानकारी ली. मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि असमय ओलावृष्टि और बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके लिए किसानों को केन्द्र से क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने की मांग मंत्री अनिला ने की. वायुयान सेवा शुरू करने संबंधी राय लिए जाने पर अनिला भेड़िया ने कहा कि संक्रमण की स्थिति पूरे देश में नियंत्रण में आने पर ही इंटरनेशनल और इंटर स्टेट सीमाओं को खोला जाना चाहिए, ताकि एक राज्य से संक्रमण दूसरे राज्यों में नहीं फैल सके.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details