छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर दौरे पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय - केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार को बीजापुर दौरे पर (Nityanand Rai will be on Bijapur visit on Wednesday ) रहेंगे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

Union Minister of State for Home Nityanand Rai
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

By

Published : May 3, 2022, 7:50 PM IST

रायपुर:केंद्रीय मंत्री लगातार 10 आकांक्षी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 4 मई को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. नित्यानंद राय 4 मई को सुबह 10:45 पर रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री सीधा बीजापुर के लिए रवाना हो (Nityanand Rai will be on Bijapur visit on Wednesday ) जाएंगे.

यह भी पढ़ें;सीएम भूपेश के दौरे से पहले कैबिनेट की बैठक, कई बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ये रहेगा शेड्यूल: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बीजापुर में पहले विभिन्न जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे. वह जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 4 मई की शाम बीजापुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय प्रेस वार्ता करेंगे. प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बीजापुर प्रवास के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों की भी बैठक लेंगे. वे सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात का भोजन करेंगे. 5 मई की सुबह बीजापुर से रायपुर आएंगे. रायपुर से सीधा वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details