रायपुर:केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा 9 जून को अपने 3 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे (Union Minister of State Bhanu Pratap Singh Verma Raipur visit) हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री 9 जून को शाम 7:45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री वहां से सीधा राजनंदगांव स्टेट सर्किट हाउस जाएंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री राजनांदगांव में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा राजनांदगांव दौरा:10 जून को केंद्रीय मंत्री सर्किट हाउस में सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे. 10:00 बजे राजनांदगांव ऑडिटोरियम में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से बातचीत करेंगे. 11:15 में केंद्रीय मंत्री कलेक्टर परिसर राजनांदगांव में आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीडीएस दुकान और जन औषधि केंद्र की जानकारी लेंगे.