रायपुर: केंद्रीय मंत्री और सेंट्रल वक्फ कौंसिल के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में राज्य वक्फ बोर्ड के कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों का लगातार निराकरण और गरीब, असहाय लोगों को दूध और राशन वितरित किए जाने की जानकारी भी दी गई.
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र शासन, राज्य शासन और छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से आदेश, निर्देश, अपील और एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य वक्फ बोर्ड के कंट्रोल रूम को प्राप्त शिकायतों का निराकरण निरंतर किया जा रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
वक्फ संस्थाओं को लगभग 6 एडवाइजरी जारी