Union Minister Mansukh Mandaviya Allegation :कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा प्रशासन,बीजेपी कार्यकर्ता हो रहे प्रताड़ित : मनसुख मांडविया - Chhattisgarh Election 2023
Union Minister Mansukh Mandaviya Allegation छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मांडविया ने प्रशासन पर कांग्रेस सरकार का एजेंट होने का आरोप लगाया है.मनसुख मांडविया के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. जिसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग में की गई है.Harassment of BJP workers in Chhattisgarh
कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा प्रशासन : मनसुख मांडविया
कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा प्रशासन : मनसुख मांडविया
रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मांडविया के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की. मनसुख मंडाविया के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हर क्षेत्र में शिकायत मिल रही है. कांग्रेस के प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. हर जगह अधिकारी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भय का माहौल बना रहे हैं.
कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहा प्रशासन : मांडविया की माने तो कांग्रेस के एजेंट के तौर पर प्रशासन काम कर रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री पार्टी का झंडा लेकर जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है. लोकतंत्र में हर व्यक्ति को किसी को भी वोट दे सकता है. यह हर नागरिक का अधिकार है. वह किसी भी पार्टी का चुनाव का प्रचार प्रसार भी कर सकता है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मांडविया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में झंडा लगा सकता है. भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने वाले और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने घर में झंडा लगते हैं, तो उनको भी प्रताड़ित किया जा रहा है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को डराने के लिए कांग्रेस हत्याएं कर रही है. हत्या करने वाले सार्वजनिक तौर पर चैलेंज भी करते हैं, बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
'' नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर जैसे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन हो रहा है. लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है. ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग से मांग की है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष हो. राज्य निर्वाचन आयोग यदि कोई कार्यवाई नहीं करती है तो राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की जाएगी." मनसुख मांडविया, सहप्रभारी, छत्तीसगढ़
बीजेपी की शिकायतों पर कार्रवाई करने की मांग :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मांडविया ने बताया कि बीजेपी ने आज तक जितनी भी शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है. हम अपेक्षा करते हैं कि उन शिकायतों पर उचित कार्यवाई होगी. छत्तीसगढ़ के अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्य करें और सरकार के दबाव में ना आए. राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पहुंचे मनसुख मांडविया के साथ सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन समिति के संयोजक विजय शंकर मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. छत्तीसगढ़ की बाकी 70 सीटों पर मतदान 17 नवंबर को होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.'इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी.जबकि 15 सीटें बीजेपी ने जीती थी.इस बार भी मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा.बीजेपी छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा माहौल तैयार करना चाहती है.