छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की चुनौती के बावजूद भारत ने अर्थव्यवस्था में कमाल किया: ज्योतिरादित्य सिंधिया - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे (Union Minister Jyotiraditya Scindia visit to Raipur) पर शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां एक निजी होटल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में सिंधिया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Union Minister Jyotiraditya Scindia visit to Raipur
सिंधिया ने कहा कोरोना की चुनौती के बावजूद भारत ने अर्थव्यवस्था में कमाल किया

By

Published : Feb 5, 2022, 10:57 PM IST

रायपुर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजधानी (Union Minister Jyotiraditya Scindia visit to Raipur) रायपुर पहुंचे. यहां एक निजी होटल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में सिंधिया शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना की भयंकर चुनौतियों के बीच भारत की जीडीपी में 9.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. यह विश्व मे सबसे ज्यादा है. जो लोग दो भारत की बात करते हैं, शायद वो उस भारत की बात करते हों जब भ्रष्टाचार चरम पर था. नाना प्रकार के कानून व्यापारियों को परेशान करते थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा देश के व्यापारियों में खुशहाली तब आएगी, जब वो अपना उत्पादन देश के साथ विदेश में भी बेच पाए. मोदी सरकार उसी दिशा में काम कर रही है.
व्यापारियों के लिए 1085 से अधिक कानून किए खत्म
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, टैक्स कंसल्टेंट्स, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट, उद्योग व्यापार संघ व सम्मलेन में बड़ी संख्या में आये व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और सहूलियत के लिए 1085 से ज्यादा कानूनों को वित्त मंत्री ने खत्म कर दिया है. सरकार ने कोरोना से तकलीफ में आये एमएसएमई को कोरोनाकाल में 5 लाख करोड़ रुपये की मदद अपनी गारंटी देकर की है. जिसमें 2 लाख करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार के नेतृत्व में 2 टीके ईजात न होते और सरकार 165 करोड़ डोज टीके जनता को इतने कम समय पर न लगाती तो कोरोना के कारण व्यापार करना बहुत मुश्किल होता.
हम सरकार नहीं, सेवक हैं,
सिंधिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बजट में उनके लिए हुए प्रावधानों को विस्तार से बताते हुए कहा 100 कार्गो टर्मिनल एक तरफ ज्यादा से ज्यादा सामान के डिस्पैच करने में मदद करेंगे और व्यापारियों की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में कमी आएगी. 25 हजार किलोमीटर का हाईवे बनने से ट्रान्सपोर्ट कॉस्ट में भी कमी आएगी. अगर व्यापारी की लागत में कमी आएगी तो जनता को उसका सीधा लाभ मिलेगा. अब करदाताओं को 2 साल तक इनकम टैक्स रिटर्न भी रिवाइज करने मौका मिलेगा, जिससे वो पेनाल्टी व अन्य कार्यवाहियों से बच सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 2014 के पहले देश का निर्यात 2 लाख 70 हजार करोड़ था, आज भारत का निर्यात 4 लाख 50 हजार करोड़ हो गया है. उन्होंने कहा कि हर सरकार को सदैव अपने पैरों पर खड़े रहना चाहिये, क्योंकि हम सरकार नहीं सेवक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details