छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कोरबा में संभालेंगे मोर्चा !

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने (Union Minister Giriraj Singh visit to Chhattisgarh) वाले हैं. वह सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर (Giriraj Singh Korba visit) आएंगे. उसके बाद रायपुर से वह कोरबा जाएंगे. जहां वह चार दिनों तक कोरबा में कई कार्यक्रमों में शिरकत (Union Minister for Rural Development and Panchayati Raj Giriraj Singh) करेंगे.

Giriraj Singh will visit Korba
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Jul 2, 2022, 11:38 PM IST

रायपुर: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर सोमवार को रायपुर (Union Minister Giriraj Singh visit to Chhattisgarh) पहुंचेंगे. गिरिराज सिंह का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक गिरिराज सिंह चार जुलाई को दोपहर 1.45 पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर (Giriraj Singh Korba visit) उतरेंगे. उसके बाद वह रायपुर से कोरबा के लिए रवाना हो जाएंगे.

कोरबा में गिरिराज सिंह का बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम है. वह यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. पांच जुलाई को गिरिराज सिंह सुबह 8 बजे राम जानकी मंदिर सीतामगढ़ में दर्शन करने जाएंगे. उसके बाद वह कोरबा में दोपहर 1.30 बजे से बीजेपी जिला कार्यालय में बीजेपी की बैठक को संबोधित करेंगे. पांच जुलाई को ही गिरिराज सिंह दोपहर 3 बजे से शाम चार बजे तक वाल्मीकि आश्रम में रहेंगे. उसके बाद वह शाम शाम 4:30 बजे गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा (Union Minister for Rural Development and Panchayati Raj Giriraj Singh) जाएंगे.

ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह बोले, यही समय है कि पूरे देश में NRC लागू हो

बीजेपी की मीटिंग में भी गिरिराज सिंह होंगे शामिल: कोरबा दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.

हितग्राहियों से गिरिराज सिंह करेंगे चर्चा: केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है इस बारे में वह हितग्राहियों से फीड बैक भी लेंगे. 6 जुलाई को गिरिराज सिंह कोरबा जिला पंचायत मीटिंग हॉल में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चर्चा करेंगे. उसके बाद गिरिराज दोपहर 03 बजे सांस्कृतिक भवन कटघोरा जाएंगे व शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक रजकम्मा गांवों में दौरा कर स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे. सात जुलाई को गिरिराज सिंह कोरबा के विकास स्थलों का दौरा करेंगे. उसके बाद वह कोरकोमा गांव का भी जायजा लेंगे. सात जुलाई को गिरिराज सिंह कोरबा के प्रेस क्लब में दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 5.30 बजे कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details