छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का डीएनए हिंदू विरोधी, इसलिए नहीं जा रहे अयोध्या : गिरिराज सिंह

Giriraj Singh Says Congress DNA Anti Hindu केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी को हिंदू विरोधी कहा है.गिरिराज सिंह ने नेहरु पर भी तंज कसते हुए कांग्रेस के डीएनए में हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. Ayodhya Ram Temple

Giriraj Singh Says Congress DNA Anti Hindu
कांग्रेस के डीएनए में हिंदू विरोधी होने का गुण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 1:26 PM IST

रायपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी को हिंदू विरोधी बताया है. गिरिराज सिंह के मुताबिक कांग्रेस के डीएनए में ही हिंदू विरोधी होने का गुण है.

क्या है गिरिराज सिंह का बयान :गिरिराज सिंह ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को राम मंदिर 'प्राणप्रतिष्ठा' के लिए निमंत्रण भेजा है, लेकिन वे नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे हिंदू विरोधी हैं.

''सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के समय प्रधानमंत्री पंडित नेहरु ने गुजरात के मुख्यमंत्री की क्लास.उस समय राजेंद्र बाबू प्रथम राष्ट्रपति को भी मना किया था.क्योंकि वो कहते थे कि मैं बाय डिफॉल्ट हिंदू हूं. तो ये परंपरा उनके डीएनए में है हिंदू विरोधी.''गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री :आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. शनिवार को रायपुर सिविल लाइन्‍स के न्‍यू सर्किट हाऊस में राज्‍य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री बाई रोड रायपुर से कोरबा जाएंगे. कोरबा में शाम 6 बजे मंत्री गिरिराज सिंह जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर वे कोरबा के एनटीपीसी गेस्‍ट हाऊस में ही वे रात ठहरेंगे.

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल: गिरिराज सिंह 14 जनवरी की सुबह 10 बजे स्‍थानीय मंदिर में आयोजित स्‍वच्‍छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे कोरबा के ग्राम ढोंगदरहा और दोपहर 02.15 बजे कटघोरा के ग्राम रंजना में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

केन्‍द्रीय मंत्री अपने यात्रा के तीसरे दिन 15 जनवरी को कोरबा के एकलव्‍य आदर्श विद्यालय छुरीकला में आयोजित पीएम जनमन योजना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद केन्‍द्रीय मंत्री सड़क मार्ग से दोपहर 01.30 बजे कोरबा से रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे, जहां से नियमित विमान के जरिए नई दिल्‍ली प्रस्‍थान करेंगे.

अयोध्या से 5 ईंटें चंडीगढ़ लाए थे रामजी लाल तिलकधारी, 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई
रामजी के ननिहाल आकर खुश हूं: मैथिली ठाकुर
Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details