रायपुर: केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 13 जनवरी को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. रायपुर में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राज्य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा के लिए रवाना होंगे. जहां वे पंचायती राज के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कटघोरा के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
रायपुर से कोरबा तक बैठक करेंगे गिरिराज: केंद्रीय मंत्री शनिवार दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे रायपुर सिविल लाइन्स के न्यू सर्किट हाऊस में राज्य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री बाई रोड रायपुर से कोरबा जाएंगे. कोरबा में शाम 6 बजे मंत्री गिरिराज सिंह जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर वे कोरबा के एनटीपीसी गेस्ट हाऊस में ही वे रात ठहरेंगे.