छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, विकसित भारत यात्रा में होंगे शामिल

Union Minister Giriraj Singh केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. केन्‍द्रीय मंत्री 13 जनवरी को रायपुर में राज्‍य के पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री कोरबा रवाना होंगे. गिरिराज सिंह कोरबा में 13 और 14 जनवरी को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Giriraj Singh chhattisgarh VISIT
गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 8:11 AM IST

रायपुर: केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 13 जनवरी को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. रायपुर में केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राज्‍य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा के लिए रवाना होंगे. जहां वे पंचायती राज के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कटघोरा के विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

रायपुर से कोरबा तक बैठक करेंगे गिरिराज: केंद्रीय मंत्री शनिवार दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे रायपुर सिविल लाइन्‍स के न्‍यू सर्किट हाऊस में राज्‍य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री बाई रोड रायपुर से कोरबा जाएंगे. कोरबा में शाम 6 बजे मंत्री गिरिराज सिंह जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर वे कोरबा के एनटीपीसी गेस्‍ट हाऊस में ही वे रात ठहरेंगे.

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल: गिरिराज सिंह 14 जनवरी की सुबह 10 बजे स्‍थानीय मंदिर में आयोजित स्‍वच्‍छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे कोरबा के ग्राम ढोंगदरहा और दोपहर 02.15 बजे कटघोरा के ग्राम रंजना में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

केन्‍द्रीय मंत्री अपने यात्रा के तीसरे दिन 15 जनवरी को कोरबा के एकलव्‍य आदर्श विद्यालय छुरीकला में आयोजित पीएम जनमन योजना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद केन्‍द्रीय मंत्री सड़क मार्ग से दोपहर 01.30 बजे कोरबा से रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे, जहां से नियमित विमान के जरिए नई दिल्‍ली प्रस्‍थान करेंगे.

अयोध्या से 5 ईंटें चंडीगढ़ लाए थे रामजी लाल तिलकधारी, 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई
रामजी के ननिहाल आकर खुश हूं: मैथिली ठाकुर
Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक
Last Updated : Jan 13, 2024, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details