छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham Controversy: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कही ये बड़ी बात - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर इन दिनों विरोधियों के द्वारा जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले में पक्ष और विपक्ष के अपने-अपने बयान हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष में खड़े नजर आयें. शनिवार को रायपुर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार था. उसके बाद इस मामले में तूल पकड़ा. अब बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आए हैं.

Union Minister Giriraj Singh
धीरेंद्र शास्त्री का गिरिराज सिंह ने किया बचाव

By

Published : Jan 21, 2023, 10:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय:/रायपुर: बिहार के बेगूसराय दौरे पर पहुंचे गिरिराज सिंह बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Mahant Dhirendra Krishna Shastri) के बचाव में खड़े नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग इन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहा हैं, मैं उन लोगों से इतना ही कहूंगा कि सनातन की संस्कृति और सनातन में जो वैदिक परंपरा हैं, यह लोगों के पास एक ताकत है. तंत्र-मंत्र, साधना से ही आता है. इस पर आप चर्चा नहीं कर सकते हैं. रायपुर में शनिवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार था.

ये भी पढ़ें-रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में महिलाओं पर भूत प्रेतबाधा का दावा, मची अफरा तफरी !

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का गिरिराज सिंह ने किया समर्थन :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहबागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बचाव (Bageshwar Dham Controversy) किया. इसके लिए गिरिराज सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि महंत के पास कुछ पत्रकार भी गए थे, जिनके द्वारा पूछे जाने पर उनका भूत-भविष्य उन्होंने बता दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग हिन्दू सनातन को बदनाम करने का काम ना करें. महंत की साधना सनातन परंपरा के अनुसार ही है. अगर वह कह रहे तो आप उसकी निंदा ना करें.

'सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है' :इस पूरे मामले में गिरिराज सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- 'अगर यह कोई दूसरे समुदाय के संत होते तो आपकी जुबान नहीं खुलती. तुरंत आपके ऊपर फतवा जारी हो जाता. भारत के अंदर एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है. सनातन धर्म को डेमोरलाइज करने और इसके प्रति घृणा पैदा करने की, जिसे बंद करना चाहिए. अगर देश में सनातन की जनसंख्या है तभी भारत का लोकतंत्र स्थापित है. जो लोग वोट के सौदागर हैं, वहीं यह सब काम कर रहे हैं.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा

बाबा के चमत्कार पर विपक्ष को एतराज :गौरतलब है किकथावाचक व बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर की अंध श्रद्धाउन्मूलन समिति के बाद अब भोपाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के निशाने पर भी आ गए हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि- 'जब बाबा को नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने शक्तियां प्रमाणित करने की चुनौती दी तो वे वहां से क्यों भाग गए?. यदि बाबा के पास चमत्कारी शक्तियां हैं तो वे उन्हें प्रमाणित करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details