छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Union Minister Arjun Ram Meghwal on budget 2023 : बजट पर भ्रम फैला रहे हैं छत्तीसगढ़ के सीएम: अर्जुन राम मेघवाल - ग्लोबल लीडर

केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल रायपुर दौरे पर हैं. रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेघवाल ने बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही बजट की खूबियां गिनाते इसे देश को ग्लोबल लीडर बनाने वाला बजट करार दिया. global leader

Arjun Ram Meghwal addressing the press conference
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Feb 5, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 7:45 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के दौरे पर आए केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा "यह देश को ग्लोबल लीडर बनाने वाला बजट है. इसमें प्रधानमंत्री आवास के लिए राशि बढ़ाई गई है. देश में बहुत ज्यादा तादाद में आवास बनेंगे. इससे इस काम में लगे मजदूरों को देश भर में काम के अवसर मिलेंगे. यह समावेशी विकास का बजट है."

दोनों सरकार के आंकड़ें जनता के सामने रखें:केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भ्रम फैला रहे हैं. उन्हें मनमोहन सरकार के मनरेगा के बजट एस्टिमेट्स और केंद्र की मोदी सरकार के बजट एस्टिमेट्स के आंकड़े स्टडी करके जनता के सामने रखने चाहिए. मोदी सरकार का बजट एस्टिमेट बहुत ज्यादा है और डिमांड बढ़ने पर सप्लीमेंट्री बजट में और भी प्रावधान किए जा सकते हैं क्योंकि मनरेगा डिमांड ड्रिवन स्कीम है."

Politics on Ramcharitmanas : सीएम बघेल का बयान, बीजेपी राम के नाम पर कर रही वोटों की राजनीति, रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना जरूरी

मनरेगा के मद में नहीं की गई है कटौती:मेघवाल ने कहा कि "बजट एक तकनीकी विषय है. जो लोग इसे नहीं समझते, वे कह रहे हैं कि मनरेगा के मद में कटौती कर दी है. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मनरेगा में जो आरंभिक प्रावधान किया गया है, वह समीक्षा के आधार पर तय किया गया है. फिर समीक्षा होगी. जरूरत के अनुसार पूरक राशि का प्रावधान होगा. जो लोग कह रहे हैं कि मनरेगा में कटौती की गई है, उन्हें यह जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास मद में जो वृद्धि हुई है, उसका लाभ किसे मिलेगा."


पिछली सरकार ने किया था केंद्रीय योजनाओं पर 60-40 का निर्धारण:छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास संबंधी सवाल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि "मनमोहन सिंह ने कमेटी बनाई थी. योजनाओं में केंद्र और राज्य के अंश का विषय संसद में आया था. कुछ योजनाएं 50-50 में, कुछ योजनाओं में 60 -40 है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कमेटी बनाई थी, जिसमें कई राज्यों के कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी थे, जो तय किया गया था, उसी के आधार पर केंद्र की योजनाओं में राज्य और केंद्र का अंश तय हुआ है."

संगोष्ठी में शामिल केंद्रीय मंत्री

राज्य नहीं करते मदद इसलिए सीधे खातों में भेज रहे पैसा:छत्तीसगढ़ की उपेक्षा संबंधी सवाल पर कहा कि "यहां के मुख्यमंत्री जनता के बीच में भ्रम फैला रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री आवास योजना उनकी है, फसल बीमा योजना भी उनकी है. हम 20 लाख करोड़ कृषि को देंगे तो यहीं के किसानों को सोसायटी के जरिए मिलेगा." केंद्र और राज्य के बीच में प्रदेश की जनता के पिसने के सवाल पर कहा "केंद्र भरपूर मदद कर रहा है. कई बार राज्य उसे लागू नहीं करते इसीलिए केंद्र लोगों के खाते में सीधा बेनिफिट पहुंचाने की स्कीम भी लाया है. किसान सम्मान निधि और फसल बीमा का पैसा सीधे खाते में जाता है."

छत्तीसगढ़ के 30 से ज्यादा स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे विकसित:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के 30 से ज्यादा स्टेशनों का चुनाव किया गया है, जिसमें प्रति स्टेशन 15 करोड़ खर्च कर उसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. स्टेशनों में यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ स्टेशनों का आधुनिकरण भी किया जाएगा."

संगोष्ठी में शामिल प्रबुद्धजन

बुद्धिजीवी वर्ग को बताई बजट की खूबियां: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार एक निजी होटल में आयोजित सम्मेलन में बुद्धिजीवी वर्ग को बजट की खूबिया बताईं. कहा "कोविड के बाद कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाए चौपट हो गई. उनकी जीडीपी एक या दो प्रतिशत ही रह गई लेकिन भारत पूरे विश्व में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बन गया है. आने वाले समय में अमेरिका और चाइना के बाद भारत ही सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा. जीडीपी में ग्रोथ के लिए खपत एक बहुत प्रमुख हिस्सा होता है प्रधानमंत्री आवास जैसी कई योजनाएं देश की खपत को बढ़ा रही हैं, जिसका फायदा हर वर्ग के लोगों को मिलेगा."

Last Updated : Feb 5, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details