रायपुर में मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये कहा रायपुर:केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलाई गई. सभी योजनाओं की जमकर तारीफ की. वहीं यूपीआई कोड के बारे में बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि "आज भारत देश के हर ठेले हर स्टॉल में यूपीआई स्कैंनर उपलब्ध है. यानि की टेक्नोलॉजी में कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं है. ओला उबर ओयो जैसे कई कंपनी बनाकर भारत देश के युवा विदेशों की कंपनी को जमकर टक्कर दे रहे हैं."
"कंपनी के खुलने से हजारों वैकेंसी निकलती है":जब रोजगार को लेकर मंत्री से सवाल किया गया तो मंत्री ने जवाब दिया कि "यदि युवा नई तरह की कंपनी खोलते हैं. तो उस कंपनी से केवल उस एक युवा का ही फायदा नहीं होता. बल्कि विदेशों की कंपनी को मुकाबला मिलता है. उस कंपनी के खुलने से हजारों वैकेंसी निकलती है. हजारों लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है. तो एक युवक अपनी बढ़ोतरी के साथ अपने पीछे लाखों युवाओं को भी आगे बढ़ाता है."
"पहले प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखनी पड़ती थी":मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि "मैं कई बार एमपी रह चुका हूं. तो पहले जब मुझे किसी व्यक्ति की मदद करनी होती थी. तो मुझे प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखनी पड़ती थी कि फलाना व्यक्ति 200000 या ₹300000 की मदद दी जाए. लेकिन अब मोदी सरकार के आने के बाद डॉ खूबचंद बघेल स्मार्ट कार्ड की योजना आ गई. जिससे बिना चिट्ठी लिखे प्रत्येक व्यक्ति को 500000 का मेडिकल ट्रीटमेंट मुक्त दिया जा रहा है."
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Sirpur Visit सिरपुर में पटेल परिवार के घर शादी समारोह में अचानक पहुंचे राहुल गांधी
"ये हैं नरेंद्र मोदी के पांच प्रण":यूनिवर्सिटी में जब अनुराग ठाकुर से नरेंद्र मोदी के पांच प्रण के बारे में पूछा गया तब अनुराग ठाकुर ने कहा कि "लाल किले की प्राचीर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए अमृत काल से स्वर्णिम काल की यात्रा कैसी हो और हर भारतीय को पांच प्रण लेने का काम भी हो और युवा ही इस देश का भविष्य और वर्तमान भी है इस 5 प्रण में हमने कहा कि विकसित भारत बनाना है. भारत के गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना है गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पानी है. एकजुटता को बनाए रखना है और नागरिकों को कर्तव्य पालन की ओर ले कर जाना है. इन 5 प्रण के माध्यम से देश के युवाओं को देश के हर नागरिक को अमृत काल से स्वर्णिम काल की इस यात्रा में अपना योगदान देना चाहिए."