रायपुर:केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू 4 जून को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रहे हैं. प्रवास के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, केंद्रीय सचिवालय भवन अटल नगर नया रायपुर पहुंचेंगे. यहां पर किरेन रिजिजू आईटीएटी रायपुर खंडपीठ के नए कार्यालय परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
सुबह 8:30 की फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9:45 बजे केंद्रीय मंत्री रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे. सुबह10 से दोपहर 12 बजे तक आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण केंद्रीय सचिवालय भवन में आईटीएटी रायपुर खंडपीठ के नए कार्यालय परिसर में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर12:15 बजे में केंद्रीय मंत्री मेफेयर लेक जाएंगे. मेफेयर लेक से केंद्रीय मंत्री 4:20 में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का छत्तीसगढ़ दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू चार जून को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी रायपुर में मुलाकात करेंगे. किन नेताओं से उनकी मुलाकात होगी इसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि वह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. किरण रिजिजू के दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है.
Last Updated : Jun 3, 2022, 8:09 PM IST