छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, पीएम मोदी पर लिखी किताब पर करेंगे चर्चा

union home minister Amit shah Chhattisgarh visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. दोनों नेताओं के दौरे को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से जोड़कर देखा जा रहा है.

Amit Shah visit to Chhattisgarh
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Aug 23, 2022, 4:39 PM IST

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा है. वह 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. अमित शाह पीएम मोदी पर लिखी किताब मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे (Amit Shah discuss on modi 20 dreams meet delivery book).

27 अगस्त को रायपुर के दौरे पर आएंगे अमित शाह: अमित साह अपने तय कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी ( modi 20 dreams meet delivery) से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद अमित शाह छत्तीसगढ़ में बीजेपी के संगठनात्मक कामकाज की चर्चा करेंगे

सितंबर में जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा: सितंबर के पहले हफ्ते में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. अभी जेपी नड्डा के दौरे का डेट फाइनल नहीं हआ है. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियां तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह लेंगे मध्य परिषद की बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर होगी चर्चा: बीजेपी के दोनों नेताओं अमित शाह और जेपी नड्डा का दौरा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक तैयारियों को लेकर यह दौरा होगा. जिसमें जेपी नड्डा और अमित शाह छत्तीसगढ़ में संचालित केंद्रीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details