छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता - vaccination in Chhattisgarh

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है.

corona-infection-in-chhattisgarh
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

By

Published : Apr 13, 2021, 8:35 PM IST

रायपुर:केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों में शीर्ष उछाल पूर्व के आंकड़ों को पार कर चुकी है और इसमें बढ़त जारी है, जो कि चिंता का विषय है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड-19 के ज्यादा मामले वाले जिलों में तैनात करीब 53 केंद्रीय टीम संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने में राज्यों की मदद कर रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

छत्तीसगढ़ की स्थिति गंभीर

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. साथ ही साथ टेस्ट की संख्या भी कम है. जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाए.

वैक्सीन के करोड़ खुराकों का इस्तेमाल हुआ

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीके की 1.67 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं, समस्या टीके की कमी की नहीं, बल्कि बेहतर योजना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके की 13.10 करोड़ खुराकें भेजी हैं. इसमें बेकार हो गयी खुराकों समेत कुल 11.43 करोड़ खुराकों का इस्तेमाल हुआ है.

'छत्तीसगढ़ सरकार के पास इतना पैसा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन फ्री में बंटवा दे'

उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर केवल अस्पताल में भर्ती ऑक्सीजन पर आश्रित मरीजों के लिए है, घर पर इलाज में इसका इस्तेमाल नहीं होगा, न ही दवा दुकानों से इसकी खरीदारी होगी. राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल कोविड मामलों में से 89.51% मरीज रिकवर हो चुके हैं. 1.25% मौतें हुई हैं. लगभग 9.24% नए कोविड मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details