छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - निर्मला सीतारमण का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच चुकी है. यहां वे बीजेपी के 'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Oct 4, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 12:32 PM IST

रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच गई हैं. यहां वे बीजेपी के 'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम में शामिल होंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेता राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल , भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर वित्तमंत्री का स्वागत करने पहुंचे. भाजपा कार्यालय में वित्तमंत्री 12:40 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी.

17 सितंबर से पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा 20 दिन का सेवा ही समर्पण नाम से कार्यक्रम चलाया जा रही है. इसके तहत देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) के जन्मदिन पर 20 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किए हैं. इसमें रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना (Prime Minister Narendra Modi plan) को आम लोगों तक पहुंचाना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इसी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रायपुर पहुंचीं हैं.

निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुद्धिजीवी, उद्योगपति, जीएसटी, इनकम टैक्स के सलाहकार, डॉक्टर को आमंत्रित किया गया है. इसके बाद वित्तमंत्री भाजयुमो की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर और वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण करेंगी.

Last Updated : Oct 5, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details