रायपुर । : मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट अब से थोड़ी देर बाद संसद में पेश होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2023 पेश करेंगी. पूरे देश की निगाहें इस बजट में होने वाली घोषणाओं पर टिकी हुई है. साल 2024 में लोकसभा चुनाव है. आम चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में कई तरह की राहत आम आदमी को मिल सकती है.
लोगों ने महंगाई कम करने की मांग की: वित्त मंत्री से लोगों ने महंगाई कम करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि कोरोना काल ने उनकी आर्थिक स्थिति के पहले ही पतला कर दिया था. अब जाकर लोग धीरे धीरे उससे उबर रहे हैं. ऐसे में मोदी सरकार को महंगाई के मोर्चे पर राहत देने की जरूरत है. ताकि आम इंसान एक राहत भरी जिंदगी जी सके. सबसे ज्यादा परेशानी मिडिल क्लास के लोगों को है. महंगाई ने उनका जीना दूभर कर दिया है. ऐसे में वित्त मंत्री जी को महंगाई की ओर ध्यान देना चाहिए.
पेट्रोल डीजल और एलपीजी की कीमतों में कमी की आस: आम लोगों खास मिडिल क्लास को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीद है. लोगों का कहना है कि सरकार पेट्रोल डीजल की कीमते घटाएगी तो महंगाई अपने आप कम हो जाएगी. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री पेट्रोल डीजल पर आम जनता को राहत दे सकती हैं. इसके अलावा लोगों को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की आस है.