छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Union Budget 2023: पैन कार्ड को मिली नई पहचान, अब बिजनेस करना होगा आसान, जानिए कैसे

आम बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड का कद बढ़ा दिया है. वैसे तो टैक्स पेयर्स के लिए पैन को जरुरी माना गया है. ताकि वित्तीय लेनदेन का पता चल सके.लेकिन अब पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर भी दिखाया जा सकता है. यानी आधार के बाद अब पैन भी पहचान पत्र के रुप में आप अपने साथ रखकर कहीं भी आ जा सकते हैं.

Union Budget 2023
पैन कार्ड को मिली नई पहचान

By

Published : Feb 1, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली :अगर आप पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैन कार्ड घर में रखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर पूरे देश में मान्य होगा. बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को नई पहचान दे दी है.पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. अब पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.

कौन जारी करता है पैन कार्ड : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए पैन कार्ड जारी करता है. पैन की मदद से इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता चलता है. ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फंड लेने और लोन के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- आम बजट 2023 की प्रमुख बातें

पैन कार्ड अब बना पहचान पत्र :वैसे तो पैन कार्ड को पहचान पत्र के रुप में माना जाता है. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में घोषणा करने के बाद इसे कई अन्य जगहों पर भी पहचान के लिए मान्यता मिल गई है. कुछ कार्यों के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है जैसे, इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फण्ड निवेश, लोन के अप्लाई करना. हालांकि, पैन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य सभी की वित्तीय जानकारी रखना है ताकि टैक्स संबंधित लक्ष्य पूरे हो सकें.


बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें :आपको बता दें कि बजट को लेकर हर आम और खास में उत्सुकता है. कोरोना की परेशानियों से उबरने के बाद अब लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें भी हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर रही हैं.

Last Updated : Feb 1, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details