रायपुर: सुंदर नगर के सुनसान इलाके में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. झोपड़ी के अंदर फांसी के फंदे से युवक की झूलती हुई लाश मिली है. शव की हालत देख लगता है कि यह 4 दिन पुराना है.
रायपुर में फांसी के फंदे से झूलती मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी - sensation in the area
राजधानी के सुंदरनगर इलाके में खाली जमीन पर एक झोपड़ी के अंदर लाश मिली है. यह लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
सुंदर नगर में लाश मिलने से सनसनी
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कुछ दिनों से तेज बदबू आ रही थी. लोगों को लगा की किसी जानवर के मरने के कारण ऐसा हो रहा है. लेकिन जब वहां खाली पड़ी जमीन पर सफाई कार्य शुरू किया गया तो लाश का पता चला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना के बाद डी डी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है.
Last Updated : Dec 4, 2019, 11:55 PM IST