छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण: UNICEF - छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए यूनिसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक प्रियंका शुक्ला ने बताया वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि 16 जनवरी से इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे.

unicef-press-conference-to-give-information-about-corona-vaccine
छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण

By

Published : Jan 12, 2021, 5:00 AM IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए यूनिसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक प्रियंका शुक्ला ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी. छत्तीसगढ़ सरकार पहले चरण में लगभग 2.7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 के टीकाकरण का प्रबंध करेगी.

छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण

पढ़ें: पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन : सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में यूनिसेफ के प्रमुख जॉब जकरिया ने कहा कि भारत में अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. लाखों लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि मीडिया की भागीदारी सुनिश्चित करने, समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने और संचार सामग्री के विकास और कोल्ड चेन प्रबंधन के राज्य सरकार का साथ है.

पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी कितनी पूरी ?

7116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए ट्रेनिंग
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में 1349 सत्र स्थलों की पहचान की गई है. इनमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्कूल सामुदायिक और ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं. 7116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

85000 लीटर के कोल्ड वाहक
टीम के 13516 अन्य सदस्यों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया जारी है. टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए 85000 लीटर के कोल्ड वाहक फिक्स किए गए हैं. 630 फंक्शनल चेन प्वाइंट उपलब्ध कराए गए हैं. 81 अतिरिक्त चेन प्वाइंट स्थापित किए जा रहे हैं.

1311 कोल्ड बॉक्स का उपयोग
कुल 29000 वैक्सीन वाहक और 1311 कोल्ड बॉक्स का उपयोग वैक्सीन ले जाने के लिए किया जाएगा. अन्य लॉजिस्टिक के भंडारण के लिए 360 साइटों पर ड्राइव स्टोरेज की पहचान की गई है. राज्य सरकार की अतिरिक्त 27500 वैक्सीन वाहक और 300 कोल्ड बॉक्स व्यवस्था के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है.

16 जनवरी से टीकाकरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक प्रियंका शुक्ला ने बताया वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. हम पूरी तरह से तैयार हैं. वैक्सीनेशन को स्टार्ट करने के लिए तैयार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि 16 जनवरी से इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details