रायपुर:पांचवीं अनुसूची का पालन नहीं होने से नाराज करीब 1200 ग्रामीण 200 किलोमीटर की पदयात्रा कर राजनांदगांव से राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में पांचवीं अनुसूची नियम का पालन नहीं होने से सभी नाराज हैं और राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सभी राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. सभी ग्रामीण 17 ग्राम पंचायतों से यहां पहुंचे हैं.
मानपुर ब्लॉक के 17 ग्राम पंचायत के 1200 से अधिक ग्रामीण राजनांदगांव से पदयात्रा करते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. यहां सभी राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे. सभी ग्रामीण 20 जनवरी को ही पदयात्रा पर निकले हैं. ग्रामीण आज यानी (सोमवार) दोपहर इंडोर स्टेडियम से राजभवन के लिए कूच करेंगे.
पढ़ें: संविधान की सातवीं अनुसूची पर विचार की जरूरत : वित्त आयोग के चेयरमैन