रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता की तीसरी किश्त जारी की. इस योजना के तहत 31 करोड़ 69 लाख राशि युवाओं के खाते में ट्रांसफर की. सीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को भी राशि जारी की.
तीन महीनों में करीब 80 करोड़ रुपए ट्रांसफर: बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त के अंतर्गत 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं युवाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की गई. सीएम भूपेश बघेल ने 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की तीसरी किश्त जारी की. पिछले ही महीने 1 लाख 5 हजार 586 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था. इस तरह इस महीने हितग्राहियों की संख्या बढ़कर 11 हजार 151 पहुंच गई है. बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है. तीसरी किश्त को शामिल करें, तो युवाओं के खाते में भूपेश सरकार ने अब तक तीन महीनों में 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर किये हैं.