बिजनौर/रायपुर : बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर मान खेड़ा में एक कार अनियंत्रित होकर तलाब में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार चार बारातियों की मौत (Four wedding processions in the car died) हो गई, जबकि एक बाराती गंभीर रूपी से जख्मी हो गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं, दो अभी भी लापता हैं और उनकी खोज की जा रही है. बता दें कि कार सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी ये हादसा पेश आया. जानकारी के मुताबिक कार में सात लोग सवार थे.
दरअसल, गुरुवार को थाना चांदपुर के निवासी गोपाल की बेटी की शादी में शामिल होने को सभी लोग गए थे और शुक्रवार सुबह तड़के शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी कार अचानक से अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. तालाब में कार गिरने से सात लोग तालाब के पानी में डूब गए.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस की मदद से चार लोगों के शव को बाहर निकाल गया, जबकि एक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 2 का अभी कुछ पता नहीं चल सका है और उनकी छोजबीन जारी है.