छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

म्यांमार की बच्ची के दिल में है छेद, चाचा-चाची ने मां और बच्ची का रायपुर में छोड़ा हाथ - मयांमार

म्यांमार की महिला को उसकी पांच साल की बच्ची के साथ जेठ-जेठानी ने रायपुर में छोड़ दिया है और वहां से वे वापस अपने देश चले गए है. महिला अपनी बच्ची के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही है. वहीं बच्ची के दिल में छेद है.

म्यांमार की महिला और बच्ची

By

Published : Aug 19, 2019, 11:08 PM IST

रायपुर : राजधानी के मौदहापार के पास पुलिस को दो दिन पहले एक विदेशी महिला और उसके साथ लगभग 5 साल की छोटी बच्ची मिली है. बताया जा रहा है कि बच्ची के दिल में छेद है. फिलहाल पुलिस ने एनजीओ की मदद से बच्ची को इलाज के लिए नया रायपुर स्थित सत्य साई हॉस्पिटल भेज दिया है.

म्यांमार की बच्ची के दिल में है छेद, चाचा-चाची ने मां और बच्ची का रायपुर में छोड़ा हाथ

पुलिस ने बताया कि महिला और उसकी बच्ची को पुलिस ने संवेदना कक्ष में महिला स्टाफ के साथ हिफाजत से रखा है. कोतवाली पुलिस को 17 अगस्त को मौदहापारा के पास मयांमार की एक महिला भटकती हुई मिली थी. महिला की पहचान रशीदा कुरेशी के रूप में की गई है. महिला के साथ एक 5 साल की बच्ची भी है.

महिला का आरोप है कि उसके जेठ और जेठानी बच्ची का इलाज करवाने के बहाने उसे रायपुर लेकर आए और यहां छोड़ कर चले गए. उक्त बच्ची का नाम उमेरा बताया जा रहा है. महिला को हिंदी नहीं आती है, जिसके लिए पुलिस ने एक ट्रांसलेटर भी उपलब्ध कराया है. महिला का आरोप है कि जेठ और जेठानी इलाज की बात कहकर उसे अपने साथ रायपुर लाए थे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद बहाना बनाकर जेठ और जेठानी रायपुर से गायब हो गए.

पुलिस के मुताबिक महिला के पास ना तो फोन है और ना ही कोई सामान जिससे वह उन तक पहुंच सके यहां तक कि महिला का पासपोर्ट और वीजा भी जेठ और जेठानी अपने साथ ले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details