रायपुर:रायपुर एयरपोर्ट के पास मौजूद ब्लू वाटर झील में बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को यहां सैर करने आये 4 युवक तैरने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. चार में से तीन युवकों की झील में डूबने मौत हो गई. झील से 2 डेडबॉडी को माना पुलिस ने रविवार की रात बरामद कर लिया था. तीसरी डेडबॉडी को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया. रविवार की शाम अंधेरा होने के बाद तीसरे युवक नदीम अंसारी की डेडबॉडी को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "चारों युवक रायपुर के बिरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो रविवार की दोपहर माना एयरपोर्ट की तरफ घूमने के लिए गए थे. चारों युवक जिसमें नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आलम और असगर अली शामिल थे. चारों युवक ब्लू वाटर में पहुंचने के बाद नहाने के लिए नीचे उतरे थे. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके तीन युवक ब्लू वाटर की गहराई में चले गए. जिसके बाद गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रविवार को फैजल आलम और शाहबाज अंसारी के डेड बॉडी को रिकवर कर लिया था. जिसके बाद सोमवार की सुबह नदीम अंसारी के शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया."