रायपुर : धरसींवा के सिलतरा चौकी के अंतर्गत धनेली गांव के छोकरा नाला के किनारे केमिकल टैंकर की सफाई करने उतरे 2 युवकों की मौत हो गई है. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. टैंकर की सफाई के लिए कुल पांच लोग पहुंचे थे, जिनमें से 3 टैंकर में उतरे थे. सभी बेहोश हो गए, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया था.
टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने बताया कि धनेली छोकरा नाला के किनारे पुराने पुल के पास कुछ ग्रामीण गाड़ियों की साफ-सफाई करते हैं. शनिवार शाम एक केमिकल का टैंकर धुलाई के लिए आया, तो उसके अंदर की सफाई करने के लिए एक-एक कर तीन ग्रामीण अंदर उतरे, लेकिन तीनों ही बाहर नहीं आए. इधर केमिकल टैंकर का ढक्कन खुलने के बाद उसके प्रभाव से टैंकर चालक और परिचालक भी बेहोश हो गए. पुलिस ने टैंकर के अंदर बेहोश ग्रामीणों को बाहर निकाला और उन्हें मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया.